वक़्त बदले आसमां बदले....बनती, बिगड़ती राहों का कारवां बदले....
रुख बदले, अहसास बदले...भीनी-भीनी सोंधी मिट्टी का वो जायका बदले.....
अक्श बदले, जज्बात बदले....माँ के साये मैं लिपटा..प्यार का वो साया बदले.....
हम बदलें....तुम बदलो....वक़्त का हर पल-छिन बदले...........................
सब बदले.....हे इश्वर.....कुछ कर दिखाने का विश्वास ना बदले..................!!!!
आशाओ के समंदर मैं, मोतियों का झिलमिल ‘कोमल’ अहसास न बदले............!!!!!
1 comment:
.....apni iss dosti ka ahsaas naa badle.............gud 1
Post a Comment