About Me

My photo
Delhi-NCR, NCR, India

Thursday, August 20, 2009

क्यूँ आते हो.....................!!

चार बजे आते हो....
क्यूँ आते हो.....................!!

नींद मशगूल हो,
गहराई में कितनी भी.........!
बंद पलकें,
नर्म सांसें,
अल्हड़-मदमस्त,
अंगड़ाई में जितनी भी.......!

दबे पांव,
उंगलियाँ बालों में फिरा जाते हो.....!
चार बजे आते हो....
क्यूँ आते हो...............................!!

भिड़े दरवाजे....
बंद चटखनी,
सन्नाटे कि चादर,
मखमली कड़ी-बुनी.......!

झींगुरों के,
मद्धम शोर में,
पायल अपनी.....
क्यूँ छनका जाते हो................!
चार बजे आते हो....
क्यूँ आते हो..........................!!

आते हो.......तो क्यूँ आते हो,
आते हो.......तो ‘फिर’ क्यूँ जाते हो...!
अध-जगा, बैचैन...
द्रवित-कंठ, ‘दग्ध’ दोनों नैन....
सरे-रात अकेला छोड़ जाते हो..........!
चार बजे आते हो....
क्यूँ आते हो...................................!!

दबे पांव,
उंगलियाँ बालों में फिरा जाते हो.....!
चार बजे आते हो....क्यूँ आते हो...............................!!

Monday, August 17, 2009

चाहत.....

चाहत है फूलों की अगर तुमको आज, जख्म काँटों से खाए हैं ये बात अहम् है I
ठोकरें खाकर गिरना तो बात है आम, उठकर फिरसे चल पडो ये बात अहम् है I

अहसास न बदले......

वक़्त बदले आसमां बदले....बनती, बिगड़ती राहों का कारवां बदले....
रुख बदले, अहसास बदले...भीनी-भीनी सोंधी मिट्टी का वो जायका बदले.....

अक्श बदले, जज्बात बदले....माँ के साये मैं लिपटा..प्यार का वो साया बदले.....
हम बदलें....तुम बदलो....वक़्त का हर पल-छिन बदले...........................

सब बदले.....हे इश्वर.....कुछ कर दिखाने का विश्वास ना बदले..................!!!!
आशाओ के समंदर मैं, मोतियों का झिलमिलकोमलअहसास बदले............!!!!!

सोचा न था......

कुछ ख्वाब, आँखों से निकल कर ,पड़े मिले, नदी के किनारे.....!
ओस कि कुछ बूँदें,फिसल गयीं पत्तों से...........!

लफ़्ज कुछ अटक से गए,गले की ख़राश मैं...........!
बुझते चूल्हे की कुछ 'राख्न',बिखर पड़ी नजदीक ही.......!

झुर्रियों के बीच,टिमटिमाती दो ख़ामोश आँखें.......!
रूमानियत भरी शाम को,लौटते 'परिंदों' की तनहइयां ...........!

जिंदगी के इरादों का,ये मुकाम होगा ...............सोचा था.........!!
दरख्त खुद,जमीं से उखड जायेंगे.........सोचा था.........!!
इस 'अंजुमन' तक आके,'गर्दिशों' को पाएंगे..........सोचा था.........!!